जलेस की पत्रिका नया-पथ पढने के लिये क्लिक करे!

रविवार, 19 जुलाई 2009

व्यंग्जल नैनो में माँ बाप समां ना पायेंगे

व्यंग्यजल


इसमें केवल बीबी बच्चे आयेंगे
'नैनो' में माँ-बाप समा ना पायेंगे
दादाजी का रिश्ता, कोई रिश्ता है
वे पापा के पापाजी कहलायेंगे
माल विदेशी बिके स्वदेशी झख मारे
अंधे जब पीसेंगे कुत्ते खायेंगे
इतना बोझ न डालो कंधे झुक जायें
अपनी डोली फिर किससे उठवायेंगे
हमको केवल स्वागत गान नहीं आते
होली पर गाली भी हमीं सुनायेंगे

1 टिप्पणी:

परेश टोकेकर 'कबीरा' ने कहा…

अबकी होली के गालीयों की कापीराईट की भी तैयारी है।
गर एसा हो गया तो गाली भी कैसे सुनायेंगे।

वीरेन्द्र जी इस साआहित्य व्यंग्यजल के लिये साधुवाद!