इंदिरा गाँधी की हत्या से भी भीषण हत्या
हरियाना में कोर्ट द्वारा सुरक्छा देने के स्पष्ट आदेश के बाबजूद सगोत्र विवाह करने वाले युवक की सरे आम पीट पीट कर हत्या कर देने से हरियाणा में किसी सरकार के न होने का प्रमाण मिलता है और उस सरकार को अब एक पल भी बने रहने का अधिकार नहीं है क्योंकि वह न तो नागरिक अधिकारों की रक्छा करने में सफल हुयी है और न ही कोर्ट का आदेश पालन करवाने में ही सक्छम सिद्ध हुयी है । वैसे तो यह घटना हरियाणा की सरकार को बर्खास्त करने के लिए काफी है किन्तु अमेरिका की गुलामी में लगी सरकार को इतना होश कहाँ की वह नागरिक अधिकारों और न्यायलय के आदेशों के परिपालन पर ध्यान दे . लालगढ़ में जिस तरह राज्य सरकार की असमर्थता पर केंद्र ने सी आर ऍफ़ भेज कर आतंकियों पर हमले किये लगभग वैसे ही हालात इस समय भी हैं . यह समय है की जब देश के सारे सुशिक्छित आधुनिक और पढ़े लिखे लोगों को एक साथ उठ कर विरोध करना चाहिए क्योंकि भाजपा जैसे पोंगापंथी दल तो चुप्पी साध जायेंगे
गुरुवार, 23 जुलाई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
एक टिप्पणी भेजें