जलेस की पत्रिका नया-पथ पढने के लिये क्लिक करे!

सोमवार, 23 नवंबर 2009

उर्दू रचना गोष्ठी

इन्दौर, 21 नवबंर 2009

जनवादी लेखक संघ के 'मासिक रचना गोष्ठी' कार्यक्रम के अंतर्गत उर्दू रचनाकारों की रचनाओं के पाठ का आयोजन स्थानिय ए आई आई ई ए (एल आय सी) यूनियन कार्यलय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर तरक्कीपसंद शायर इसहाक असर, मुश्ताक अंसारी, नईम अनवर, सैय्यद अशरफ मीर व चुन्निलाल वाधवानी की रचनाओं का पाठ हुवा व रचनाओं पर चर्चा हुवी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवीप्रसाद मौर्य ने की व संचालन डॉ. अयाज एहमद कुरैशी ने किया। इस अवसर पर नवगठित उर्दू साहित्य परिषद् के गठन की जानकारी उर्दू साहित्य परिषद् इन्दौर के सदर डॉ. अयाज एहमद कुरैशी ने दी।

कार्यक्रम में सनत कुमार, सदाशिव कौतुक, प्रदीप मिश्र, श्रीराम तिवारी, जितेन्द्र चौहान, सत्यनारायण पटेल, राहूलसिंह चौहान, चारूशीला मौर्य व परेश टोकेकर ने शिरकत की।

परेश टोकेकर कबीरा

कोई टिप्पणी नहीं: