रविवार, 17 जनवरी 2010
कामरेड़ ज्योति बसु को लाल सलाम
कामरेड़ ज्योति बसु का 95 वर्ष की आयु में 17 जनवरी 2010 में निधन हो गया। कामरेड़ बसु ने जिस बहादुरी व धैर्य से बंगाल के वाममोर्चे को अति-वामपंथी व दक्षिणपंथी ताकतो के हमले से बचाकर सफलता के साथ भूमि सुधार कार्यक्रम लागु किया व हिन्दोस्तान में गरीब आम जनता के सरोकारों की हिमायत की वह अपने आप में मिसाल है। कामरेड़ ज्योति बसु ने हिन्दोस्तान में वामपंथी व आम आदमी की राजनीति को जिस मुकाम तक पहुचाया उसे ओर आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्घाजली होगा।
कामरेड़ ज्योति बसु को लाल सलाम!
कामरेड़ ज्योति बसु अमर रहें!
लेबल:
दुःख,
श्रद्धांजलि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
bahut dukh huaa. Halanki wo apne hisse ka kaam kar chuke the.
red salute to comrade jyoti basu...
कामरेड़ ज्योति बसु को लाल सलाम
एक टिप्पणी भेजें