जलेस की पत्रिका नया-पथ पढने के लिये क्लिक करे!

रविवार, 17 जनवरी 2010

कामरेड़ ज्योति बसु को लाल सलाम


कामरेड़ ज्योति बसु का 95 वर्ष की आयु में 17 जनवरी 2010 में निधन हो गया। कामरेड़ बसु ने जिस बहादुरी व धैर्य से बंगाल के वाममोर्चे को अति-वामपंथी व दक्षिणपंथी ताकतो के हमले से बचाकर सफलता के साथ भूमि सुधार कार्यक्रम लागु किया व हिन्दोस्तान में गरीब आम जनता के सरोकारों की हिमायत की वह अपने आप में मिसाल है। कामरेड़ ज्योति बसु ने हिन्दोस्तान में वामपंथी व आम आदमी की राजनीति को जिस मुकाम तक पहुचाया उसे ओर आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्घाजली होगा।


कामरेड़ ज्योति बसु को लाल सलाम!
कामरेड़ ज्योति बसु अमर रहें!

3 टिप्‍पणियां:

Ek ziddi dhun ने कहा…

bahut dukh huaa. Halanki wo apne hisse ka kaam kar chuke the.

बेनामी ने कहा…

red salute to comrade jyoti basu...

Randhir Singh Suman ने कहा…

कामरेड़ ज्योति बसु को लाल सलाम