जलेस की पत्रिका नया-पथ पढने के लिये क्लिक करे!

शुक्रवार, 11 जनवरी 2008

हिन्दी उर्दू मालवी निमाड़ी भाषाओं में युवा कहानी कविता प्रतियोगिता

जनवादी लेखक संघ, इन्दौर मालवा निमाड़ अंचल के 18 से 28 वर्ष तक के युवा साहित्यकारों के लिए हिन्दी/उर्दू/मालवी बोली/निमाड़ी बोली में युवा कहानी प्रतियोगिता तथा युवा कविता प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा हैं। उपरोक्त भाषाओं/बोलियों में से किसी भी एक भाषा या बोली में रचनाकार अपनी रचना दिनांक 10 फरवरी 2008 तक निम्ननिखित पते पर भेज दें।

सनत कुमार
95 ए, बृजेश्वरी एनेक्स
बंगाली चौराहें के पास, इन्दौर 452016
दूरभाष :- 2307517

कार्यशाला – प्रतियोगिता में प्राप्त श्रेष्ठ रचना के लेखकों /कवियों को पुरूस्कृत किया जाएगा, उनकी रचनाओं के प्रशासन की व्यवस्था की जाएगी तथा दो दिवसीय “आशा कोटीया साहित्य कार्यशाला” में उन्हें आमंत्रित किया जाएगा।

11 जनवरी 2008
जनवादी लेखक संघ, इन्दौर

3 टिप्‍पणियां:

Arun Aditya ने कहा…

janvaadi lekhak sangh Indore ko sarthak gatividhiyon ke liye badhai.

परेश टोकेकर 'कबीरा' ने कहा…

धन्यवाद अरूण भाई!

प्रदीप मिश्र ने कहा…

जलेस के हमहू साथी हैं। तुम ठीक कर रहो हो। गति और विधी दोनों जारी रहे। बधाई